दोस्तों प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। जिसे प्यार हो जाता है तो उसे इसी दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है दोस्तों सुना है, प्यार की कोई जुबान नहीं होती, प्यार करने वाले दिल की बात आखों से ही समझ जाते है। फिर भी आप हिमत नही जुटा पा रहे हो? तो आप हमारी 2 line couple shayari in hindi का इस्तेमाल कर सकते है।
दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है। यहाँ 2 Line Love Shayari in Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन आपके लिए लेकर आये है यहाँ पर आप अपने दिल की बात को केवल दो लाइन में अपने प्रिय व्यक्ति को कह सकते हो। यहाँ पर आपको दो लाइन शायरी के साथ बेहतरीन 2 Line Shayari Image भी देखने को मिलेंगी।